Maharajganj

नगर पालिका अध्यक्ष और ईओ ने किया कान्हा गौशाला का निरीक्षण, गर्मी में गौवंश की देखभाल के दिए सख्त निर्देश

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल, अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि निर्मेष मंगल ने बुधवार को देर रात नगर स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया। भीषण गर्मी में गौवंश को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसे लेकर व्यवस्था का गहन परीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हरा चारा, भूसा, चोकर, स्वच्छ पानी और छाया आदि व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया गया। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल ने स्पष्ट रूप से कहा कि गौवंश की सेवा में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार ने भी संबंधित कर्मचारियों को नियमित निगरानी और साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय स्वच्छ भारत मिशन के प्रोजेक्ट एनालिस्ट अभय कुमार गुप्ता, कार्यालय सहायक अंशुमान दुबे, संजय निषाद, अमित पाल एवं गौशाला के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे। यह पहल नगर पालिका की संवेदनशीलता और उत्तरदायित्व की मिसाल पेश करती है।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल